बिलासपुर, 10 फरवरी - ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यों द्वारा नशा जागरुकता अभियान के तीसरे दिन सदर बिलासपुर में लोगों को जागरूक किया गया।
युवक मंडल की कोषाध्यक्ष पलक ने बताया कि युवक मंडल नशा जागरूक अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगो को नशा न करने की सलाह दे रहा है और इस मुहिम को आगे से आगे पहुँचाने की कोशिश की जा रही है क्योंकि नशा करने के बाद व्यक्ति दानव बन जाता है.लोग नशा करके किसी को गाली गलोज करते है.जिससे कभी मार भी पड़ सकती है.कई बार नशा ज्यादा करने के कारण लोग सड़को पर गिरते उठाते घुमते है.तथा घर जाते समय दुर्घटना का खतरा रहता है.इस प्रकार नशे से प्राण भी जा सकते है।
जो व्यक्ति नशा करते है.इसका सम्मान नहीं होता है.उसे पागल की तरह रखा जाता है.आज हमारे देश को नशा मुक्ति की आवश्यकता है.आज ज्यादातर लोग गरीब होने का कारण नशा ही है।
लोग अपना नशा ही पूर्ण कर पाते है.अपने परिवार को भूखा रखते है.पर खुद कमाकर अपना नशा करते है.यही सबसे बड़ी कमजोरी है. नशे की शुरुआत मजे से होती है.कई बार नशा करने पर खूब मजा आता है।
मजे के चक्कर में हर कोई नशा सिख जाता है.पर जब नशा लोगो का मजा लेना शुरू कर देता है.उस समय नशा नहीं छोड़ पाते है.नशे जीवन को नरक बना देता है.जो व्यक्ति नशा नहीं करता है.उस व्यक्ति को आज के जीवन का सबसे महान व्यक्ति माना जाता है.और नशा मुक्ति से ही जीवन की उन्नति संभव है। नशा करने वाले व्यक्ति को अपनी वास्तविक स्थिति का ज्ञान नहीं होता है.इसलिए वह जो मन में आए व् नशा करते है.भलेही उनके नशे से उनका परिवार भूखा रहे।
नशा एक ऐसा जाल में जिसमे फंसने के बाद इस लत को छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है.इसलिए पहले से ही सावधान रहे.किसी भी हालात में नशा ना करें. न मजे के लिए ओर न ही चैन के लिए नशा जीवन की बर्बादी है.नशा जीवन को अन्धकार में झोंक देता है इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार,कोषाध्यक्ष पलक,मुख्यासलाहकार सोनू डोगरा अनमोल, करण कुमार , हेमलता, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,गुरप्रीत, साहिल, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल,आदि सदस्य मौजूद रहे l