Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर: सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले विज्ञापन का खर्च प्रत्याशी के चुनावी खर्च में होगा शामिल

News Updates Network
By -
0
The cost of advertising on social media will be included in the election expenses of the candidate.
पंकज राय (फोटो)

बिलासपुर 27 अक्टूबर -जिला बिलासपुर के अंतर्गत आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान ट्विटर, फेसबुक, यू-ट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार सामग्री  पोस्ट करने एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन के प्रसारण से पहले मीडिया निगरानी एवं प्रमाणीकरण समिति  से अनुमति लेनी होगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने आज मीडिया निगरानी एवं प्रमाणीकरण समिति की समीक्षा बैठक के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने इस संबंध में कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने माना है कि सोशल मीडिया और वेबसाइट भी रेडियो-केबल टीवी की तरह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया है]  जिस पर किए जाने वाले चुनाव प्रचार को कानूनी रूप दिया जाना चाहिए। इसके अलावा राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों से भी कहा गया है कि बगैर अनुमति के सोशल मीडिया का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए न करें। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि सोशल मीडिया मसलन ट्विटर, फेसबुक, यू-ट्यूब  और अन्य एप्स पर कोई भी विज्ञापन या एप्लीकेशन देने से पहले इसका प्रमाणीकरण कराकर अनुमति ली जाए। यह अनुमति मीडिया सर्टिफिकेशन ऑफ मॉनिटरिंग कमेटी देगी। उन्होंने बताया कि यदि बिना कमेटी की अनुमति के बिना सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार संबंधी को पोस्ट पाए जाने पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशी को नोटिस जारी करेगा जिसका जवाब प्रत्याशी को 48 घंटों के अंदर देना होगा  यदि प्रत्याशी 48 घंटों के अंदर जवाब नहीं देता है  तो विज्ञापन से संबंधित सभी खर्चे प्रत्याशी के खातों में जमा किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रत्याशी के अतिरिक्त अन्य लोगों द्वारा प्रत्याशी के सहमति के बिना किसी पार्टी या प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया जाता है तो उस व्यक्ति के विरूद्ध सीआरपीसी की धारा 171 एच के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि चुनाव संबंधी विज्ञापन के लिए पंजीकृत दल को विज्ञापन के प्रसारण से 3 दिन पूर्व अनुमति लेनी होगी जबकि गैर पंजीकृत राजनीतिक दलों को प्रसारण से 7 दिन पूर्व अनुमति लेनी होगी।
उन्होंने बताया कि मतदान के दिन व मतदान से पूर्व दिन प्रिंट मीडिया में किसी भी प्रकार के राजनैतिक विज्ञापन के लिए कमेटी से दो दिन पहले पूर्व प्रमाणिकता कमेटी से  अनुमति प्राप्त करना अनिर्वाय है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!