आप की सरकार बनने पर इस व्यवस्था को हिमाचल में लागू किया जाएगा। कहा कि इससे परिवार को आत्मनिर्भर करने में मदद मिलेगी। पंजाब और हिमाचल के युवाओं में सेना के प्रति जुनून है। मान ने कहा कि सत्ता में आने पर जनता के टैक्स का पैसा जनता को वापस करेंगे। टैक्स के रुपयों से सुविधाएं सुदृढ़ होंगी। भगवंत मान ने कहा कि पीएम मोदी ने यह कहकर आप पर निशाना साधा है कि हम मुफ्त की रेवड़ी बांट रहे हैं, लेकिन मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि हर खाते में 15 लाख रुपये का वह पापड़ कहां है जो उन्होंने बेचा।
दिल्ली की तरह हिमाचल के हर नागरिक को निशुल्क इलाज
मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्वास्थ्य की गारंटी के तहत दिल्ली की तरह हिमाचल के हर नागरिक के लिए निशुल्क व अच्छे इलाज का इंतजाम किया जाएगा। दिल्ली की तरह सभी दवाई, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। हिमाचल के हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा। सभी मौजूदा अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे हिमाचल में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
मैंने बेईमानी नहीं की: मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछली बार हिमाचल की जनता को शिक्षा की गारंटी दी। जिससे जनता में इतना जोश आया कि भाजपा की केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी से डर गई। दो दिन बाद ही मेरे घर पर सीबीआई की रेड डाली गई। जिसमें सीबीआई को मेरे यहां कुछ नहीं मिला। मैंने बेईमानी नहीं की, मैं ऐसे केसों और रेड से डरने वाला नहीं हूं।
जब सीबीआई को कुछ नहीं मिला तो मैसेज दिया गया कि आप अपने विधायकों को तोड़कर ले आओ। आपको दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दूंगा। नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। मेने कहा कि मर जाऊंगा, सारी उम्र जेल में बिता दूंगा लेकिन किसी भी कीमत पर गद्दारी नहीं करुंगा। मैं कट्टर देश भक्त हूं, गद्दारी कर नहीं सकता। आम आदमी पार्टी को मिल रहे देश भर में समर्थन से भाजपा डरी हुई है। डरा धमकाकर सरकार को तोड़ने का प्रयास कर रही है। लेकिन भाजपा का यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है।
कांग्रेस-भाजपा सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को बाजार बनाकर रख दिया: भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के राज में प्राइवेट अस्पतालों को मेडिकल का बाजार बनाकर दिया गया। सरकार अस्पतालों में इलाज बंद किया गया। वहां न तो डॉक्टर मिलते हैं और न ही दवाइयां मिलतीं। जिससे लोग जान बचाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं। जहां मजबूरन हजारों और लाखों रुपए में इलाज करवाना के लिए लोग मजबूर हैं। भाजपा और कांग्रेस 70 सालों के राज में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं।