बिलासपुर: शहर में पानी पीने योग्य नहीं , 15 दिन बाद आया पानी पर पीने योग्य नहीं: संदीप संख्यान

News Updates Network
0
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने आज जल शक्ति विभाग बिलासपुर की कार्य प्रणाली पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा है कि जल शक्ति विभाग का पीने के पानी की योजनाओं पर कोई नियंत्रण नहीं है, बिलासपुर के बहुत से इलाको में पीने का पानी पिछले 15 दिनों से नहीं आ रहा है। 

जो जल आ भी रहा इतना मटमैला और गंदला है कि उसको पीना तो दूर, कपड़े भी नहीं धोए जा सकते हैं और यह गंभीर बीमारियों को भी सीधा-सीधा निमंत्रण है। वर्तमान समय मे जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली सुचारू नहीं है और संदेहास्पद भी है। 

उन्होंने कहा कि नगर परिषद बिलासपुर के क्षेत्र और जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, नौणी के गाँव मानवा, खनसरा, रामपुर तवाड़ी, मंडी- भराड़ी, ग्राम पंचायत सिहड़ा, बंदला, बिनोला में पेय जल की व्यवस्था चरमरा चुकी है। 

पिछले माह 18 जून से बरसात की शुरुआत हुई थी और बरसात हर वर्ष आती है जो क्यों नहीं जल शक्ति विभाग ऐसी सुचारू योजनाओं को अमलीजामा पहना देता है कि बरसात से पहले पानी के टैंकों की सफाई, पानी की नालियों की ठीक से देखभाल की जाए।

जो जल ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा में आया है उसकी तस्वीर भी आपके साथ साझा कर रहा हूँ। उन्होंने प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि स्वच्छ पेय जल मनुष्य की अति बुनियादी जरूरत है, यदि यह इस तरह का गंदला पानी नल में आता है तो तो जबाबदेही विभाग के अधिकारियों की बनती है और सरकार की बनती है। 

जबकि प्रदेश से सरकार की जल नीति के अनुसार प्रदेश जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना से प्रत्येक परिवार को नल के माध्यम से 55 लीटर प्रति व्यक्ति के मान से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाएगा। लेकिन सच्चाई जनता के सामने है, किस तरह का गंदला जल प्रदेश का जल शक्ति विभाग लोंगो को पिलाने के लिए मजबूर कर रहा है। 

जबकि सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश के 24 खंडों, 2331 ग्राम पंचायतों और 14,661 गांवों को जल जीवन मिशन के तहत अब तक पूरी तरह से कवर किया जा चुका है। राज्य में पिछले अढ़ाई वर्षो के दौरान 8.44 लाख घरों को नल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

जल जीवन मिशन के माध्यम से अब तक 4418.37 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है, जिसमे से भारत सरकार की ओर से राज्य को अब तक 1,028.43 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि सहित कुल 4418.37 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और इस पूरी योजना का कच्चा चिट्ठा खोलती हुई ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के पीने के पानी की यह तस्वीर आज आमजन के सामने है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top