फतेहपुर: बतराह्न के समाजसेवी अंकुश मनकोटिया जो की किसी परिचय के मोहताज नही है आए दिन बो अपनी बेबाकी की वजह से चर्चा में रहते है,चाहे वह पंचायत स्तर पर गलत तरीके से आईआरडीपीपी का चयन हो या अवैध कटान का मुद्दा हो।
गरीबों के मसीहा के नाम से अगर अंकुश मनकोटिया को बोला जाए वो कम है हर बार विरोधियों से धमकी मिलने के बाद भी इन्होंने अपने पैर पीछे नही खींचे और भ्रष्टाचार को खत्म करने में लगे हुए है।अंकुश मनकोटिया ने जब अपने गांव का रास्ता जो बासा दा मोड से बतराहन की हालत देखी तो उनसे रहा न गया।
उनका कहना है की एक तरफ सरकार गांव तक सड़क पहुंचाने और उनके मुरमत की बात करती है तो एक तरफ ठेकेदारों के भ्रष्टाचार के कारण सड़क एक ही बरसात में बह जाती है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है,रास्ते की दयनीय हालत को देखते हुए अंकुश मनकोटिया ने 2 दिन पहले यानी गत रविवार को मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी और चीफ सेक्रेटरी जी को ईमेल के माध्यम से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जल्द एक्शन लेते हुए दो दिन में ही सड़क का काम लगवा दिया जिसके लिए अंकुश मनकोटिया ने माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा उपाध्यक्ष कृपाल परमार का धन्यवाद किया है।