अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने मौके पर जनता की समस्याओं को सुना और जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि लोंगो की बुनियादी सुविधाओं को लौटाया जाए नहीं तो होगा संघर्ष।
इस मौक़े पर उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को समस्याओं के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौक़े पर राष्ट्रीय राजमार्ग कल्लर से पट्टा गांव के लिए जो संपर्क मार्ग बना है उस पर फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के भारी वाहनों की आवाजाही के कारण हालात बहुत ही दयनीय हो गए हैं तथा यह रास्ता पैदल चलने लायक भी नहीं है। इसके साथ ही गांव में स्थित हैंड पंप को भी कंपनी ने फोरलेन निर्माण के चलते उखाड़ दिया तथा अभी तक पुनर्स्थापित नहीं किया।
इसके साथ ही विधायक ने गांव पट्टा से लोगों की जमीन तक संपर्क रास्ते के निर्माण के लिए फोरलेन कंपनी के अधिकारियों से बात की तथा उपरोक्त सभी समस्याओं के निवारण हेतु उपायुक्त बिलासपुर से भी बात की। विधायक ने कंपनी के अधिकारियों को कड़े शब्दों में लोगों की इन मूलभूत सुविधाओं को जल्दी सुचारू करने के निर्देश दिए तथा साथ ही कहा कि यदि उपरोक्त कार्य शीघ्र ही नहीं किए गए तो आगामी उचित कार्यवाही भी की जाएगी और संघर्ष का रास्ता भी इख्तियार किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।
इस मौके पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला पट्टा की स्कूल प्रबंधन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक रामलाल ठाकुर से मिला। उन्होंने स्कूल भवन जिसका फोरलेन निर्माण के चलते अधिग्रहण हो चुका है तथा जिसका पैसा शिक्षा विभाग विभाग पिछले चार वर्षों से जमा है उसके बारे अवगत कराया। उक्त पाठशाला में वर्तमान में बच्चे टीन के शैड के नीचे इस भीषण गर्मी में बैठते हैं।
जिससे उनके पठन-पाठन में परेशानी हो रही है। विधायक रामलाल ठाकुर ने उपायुक्त बिलासपुर से बात की तथा इस मामले में शिक्षा विभाग को अति शीघ्र कार्रवाई के लिए जरूरी दिशा निर्देश देने के लिए कहा। इस मौके पर पट्टा गांव से संबंधित सेवानिवृत्त न्यायाधीश रतन सिंह ठाकुर,श्यामलाल चौधरी, दीपक ठाकुर, महेंद्र पाल, अंजु देवी, शंकर सिंह, इत्यादी गणमान्य लोग मौजूद रहे।