केलांग उपमंडल अधिकारी प्रिया नागटा ने रविवार तड़के पांच बजे हरी झंडी देकर बस को लेह के लिए रवाना किया। पहले दिन 17 यात्रियों ने बस का सफर शुरू किया। यह बस सेवा आठ महीने बाद बहाल हुई है।
पिछले साल एक जुलाई को बस सेवा बहाल हुई थी और 15 सितंबर को स्थगित कर दी गई थी। इस साल यह लगभग डेढ़ माह पहले ही बहाल हो गई है। केलांग से लेह की दूरी 365 किलोमीटर है जबकि लेह से दिल्ली की दूरी 1,026 किलोमीटर है। इसके लिए यात्रियों से किराया 1,740 रुपये लिया जाएगा। लेह से दिल्ली के लिए बस तड़के तीन बजे चलेगी।