वह यहां दो दिनों तक बसों की डिलीवरी के साथ बसों के डिजाइन को लेकर चर्चा करेंगे। सूबे में इन नई बसों के मिलने से निगम के बेड़े से पुरानी बसों को हटाया जाएगा।
जिले के दुर्गम और लंबे रूट रूटों पर इस बसों के संचालन से लोगों को सुविधा मिलेगी। सरकार की ओर से खरीदी जा रही निगम की 250 बसों में सामान्य स्तर की 200 बसों में सीट की क्षमता क्रमश: 52 और 47 सीटर होगी। जबकि 50 अन्य डीलक्स बसों की सीट क्षमता 37 सीटर होगी।
एचआरटीसी कुल्लू के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि 250 सामान्य व डीलक्स बसों को खरीद की प्रक्रिया तेज हो गई है। वह शुक्रवार को निगम के अन्य अधिकारियों के साथ बंगलुरू रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह के अंत तक बसों का मिलना शुरू हो जाएगा।
52, 47 और 37 सीटर होगी बसों की सीट क्षमता
प्रदेश को मिल रही 250 बसों में सवारियों के बैठने के लिए अलग-अलग क्षमता होगी। इसमें 200 सामान्य बसों में सीट की क्षमता 52 और 47 सीट होगी। जबकि डीलक्स बसों में 37 सीटें होगी। इन बसों के आने से निगम के बेड़े में चल रही पुरानी और खट्टारा बसों को हटाया जाएगा।
52, 47 और 37 सीटर होगी बसों की सीट क्षमता
प्रदेश को मिल रही 250 बसों में सवारियों के बैठने के लिए अलग-अलग क्षमता होगी। इसमें 200 सामान्य बसों में सीट की क्षमता 52 और 47 सीट होगी। जबकि डीलक्स बसों में 37 सीटें होगी। इन बसों के आने से निगम के बेड़े में चल रही पुरानी और खट्टारा बसों को हटाया जाएगा।