Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर : पुलिस ने नो पार्किंग बोर्ड पर मार्कर से लिख दिया 'Only Parking For Police Vehicle' , जानिए क्या है पूरा मामला

News Updates Network
By -
0
बिलासपुर में एक ओर जहां पुलिस विभाग NH के किनारे बेतरतीब ढंग से खडी गाडियों के चालान काट कर शिकंजा कसने के दावे कर रही है । वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एनएच चंडीगढ मनाली पर स्थित पुलिस चौकी से सटी सीढ़ियों के पास "नो पार्किंग" बोर्ड पर केवल पुलिस वाहन पार्किंग का पोस्टर चिपका दिया है। हैरानी इस बात की है की बिलासपुर जिला मुख्यालय पर कहीं पर भी वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है।

इसी समस्या के चलते बस स्टैंड के पास NH के किनारे यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से चलाने क लिए "नो पार्किंग" का बोर्ड लगाया गया है। ताकि यातायात बाधित न हो सके। ऐसे में पुलिस ने लोगों के लिए पुलिस चौकी से सटी सीढ़ियों के पास "नो पार्किंग" बोर्ड पर केवल पुलिस वाहन पार्किंग का पोस्टर चिपकाकर स्वयं ही नियमों की उल्लंघना कर दी है। जबकि नियम के अनुसार इस तरह का पोस्टर नहीं लगाया जा सकता।

जब इसके बारे में बिलासपुर के समाज सेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भगत सिंह वर्मा ने कहा कि बिलासपुर शहर में पार्किंग की बहुत समस्या है । इस बारे में कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया है। उन्होेंने बताया कि बस स्टैंड के पास पुलिस चौकी स्थित हैं। जहां पर कुछ रेहड़ी वाले बैठकर फल सब्जी बेचते है। वहीं पर "नो पार्किंग" का बोर्ड लगा है। उस बोर्ड पर केवल पुलिस वाहन पार्किंग का पोस्टर चिपकाने का कोई प्रावधान नहीं है। बल्कि वह अनुचित है।

जब इसके संबध में एसपी एसआर राणा ने कहा कि बिलासपुर जिले में लगभग 80 हजार वाहन पंजीकृत है। जिस कारण यहां पर पार्किंग की समस्या बनी हुई है। उनका प्रयास है कि स्थानीय शहर में पार्किग स्थल विकसित हो। राणा ने कहा कि उनके ध्यान में यह मामला नहीं हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!