Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर : जुखाला में 64 लाख से निर्मित सब्जी मंडी का मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया उद्घाटन

News Updates Network
By -
0
बिलासपुर - ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत जुखाला में 64 लाख की लागत से निर्मित सब्जी मंडी जुखाला का उद्घाटन किया।

उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अदरक व जिमीकद जैसी नकदी फसलों के उत्पादन पर अधिक ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए उत्पादन के बाद विपणन की समस्या से निपटने के लिए सरकार विपणन व्यवस्था प्रदान करने के लिए मंडियों का निर्माण कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न सब्जी मंडियों के जीर्णोद्धार पर 255 करोड़ रुपये खर्च कर रही है ताकि किसानों को नजदीक में ही मंडी की सुविधा प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पुष्प क्रांति को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में परवाणू में पुष्प मंडी स्थापित तथा ऊना में ऐसी दूसरी मंडी स्थापित करने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।  

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि उत्पादों की भारी मांग को देखते हुए प्राकृतिक खेती के माध्यम से प्राचीन खाद्य पद्यति के उत्पादों को आने वाले समय में बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सेब की 5 हजार करोड़ रुपये आर्थिकी के बराबर ही प्रदेश में हिंग, केसर व दाल चिनी जैसे मसालों के उत्पादन पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश में 1 लाख 30 हजार क्विंटल गेहंू तथा 2 लाख 76 हजार क्विंटल धान की खरीदारी की गई थी तथा इस वर्ष 7 नई मंडियां बजट में खोलने के लिए प्रावधान किया गया है जिसमें 11 खरीद केन्द्र के माध्यम से 6 लाख क्विंटल गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। किसान खेती न छोड़े इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। किसानों की फसलों के संरक्षण व बेसहारा गौवंश की रक्षा के लिए सरकार ने गौसदन आरम्भ किए है। सरकार वर्ष अंत तक अधिकांश बेसहारा गौवंश को सड़कों से गौसदन में ले जाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान और हिमकेयर के माध्यम से हर परिवार के 5 लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की गई है। हिमकेयर योजना के अंतर्गत मनरेगा मजदूरों के अतिरिक्त सामान्य वर्ग के लिए भी 1200 रुपये के प्रीमियम के साथ 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा के अंतर्गत 3 लाख 24 हजार परिवारों को निःशुल्क गैस कुनेक्शन प्रदान किए गए है तथा इस बार बजट में तीन सिलेंडर फ्री रिफिल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहली ही कैबिनेट बैठक में बुजुर्गो के लिए पेंशन की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दी तथा पेंशन को 1200 रुपये से बढ़ाकर 1700 रुपये कर दिया गया है। 

सरकार ने 60 वर्ष से उपर के सभी लोगों को पेंशन प्रदान करने की आय सीमा समाप्त कर दी है।
उन्होंने जुखाला पंचायत घर के निर्माण के लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने मंडी की चारदीवारी व किसान भवन के लिए मांग अनुसार राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने जुखाला में मोक्षधाम के निर्माण, बैठने के लिए वर्षा शालिका के निर्माण के लिए तथा लकड़ी रखने के शैड के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।  

कृषि उपज विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न मंडियों के रखरखाव व जीर्णोद्धार के लिए 35 करोड़ रुपये खर्च किए है। 21 नई मंडियों सहित 64 छोटी-बड़ी मंडियों पर काम किया जा रहा है। विश्व बैंक के सहयोग से 6 पुरानी मंडियों को स्तरोन्नत तथा 3 नई मंडियों के निर्माण में 109 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधक बोर्ड के अध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि मंडी के लोकार्पण से क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा क्षेत्र में सड़क व पुलों के विकास पर 125 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में 34.50 करोड़ रुपये की राशि से सभी घरों में शुद्ध जल की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि जुखाला में 6.50 करोड़ रुपये की राशि से 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल को आरम्भ किया गया है। 

33 के.वी के सब-स्टेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। ब्रहमपुखर से दयोथ जामली की सड़क के लिए 18 करोड़ रुपये प्रदान किए गए है तथा लद्दाघाट में आईटीआई में 4 ट्रैड खोलने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकार ने खारसी में पुलिस चैकी और पटवार वृत्त तथा रानीकोटला में विज्ञान खंड स्वीकृत किए है। क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए 6 नई पंचायतें बनाई गई है। 
 
इस अवसर पर अध्यक्ष विपणन बोर्ड हि.प्र. बलदेव भंडारी, अध्यक्ष एपीएमसी बिलासपुर हंस राज, प्रबंधक निदेशक एपीएमसी नरेश ठाकुर, सदस्य एपीएमसी दौलत राम ठाकुर, मंडल अध्यक्ष लेख राम ठाकुर, अध्यक्ष पंचायत समिति सीता देवी, सदस्य जिला परिषद सत्या ठाकुर, मंडल महामंत्री व निदेशक एपीएमसी बाल कृष्ण, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुरेंद्र भारती, ग्राम पंचायत जुखाला जगदीश ठाकुर, एसडीएम सदर सुभाष गौतम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित है।  

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!