जिसके चलते युवक मंडल मे कोषाध्यक्ष,मुख्य सलाहकार ,सोशल मीडिया का काम मे दिक्कत आ रही थी इसलिए युवक मंडल 2 April 2022 को युवक मंडल की कार्यकारणी गठन करने जा रहा जिसमे नए सदस्यों को भी जोड़ा जा रहा है ताकि युवक मंडल अपना कार्य सुचारु रूप से कर सके ।
इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल, करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,सोनू डोगरा, मोहित कौंडल संदीप,साहिल,दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल, सोनू डोगरा आदि सदस्य मौजूद रहे l