देर रात पुलिस ने सामने से आती हुई एक टाटा स्पेसिओ गाड़ी नंबर एचपी 02 के 2146 दिखी। तो उसे तलाशी के लिए रोका गया। वाहन में सवार 2 व्यक्तियों को जब पुलिस ने वाहन के कागजात दिखाने को कहा तो वह घबरा गए। पुलिस द्वारा जब उन दोनों को घबराया देखा।
जब शक के आधार पर उनके वाहन की तलाशी ली गयी तो उनके वाहन में से पांच किलो 161 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों युवकों चालक महेंद्र सिंह 23 वर्ष पुत्र अमर चंद गांव ग्रांमग डाकघर सालंग जिला कुल्लू तथा खेमराज 26 पुत्र कलीप चंद गांव ग्रामंग डाकघर सालंग जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया।
जब शक के आधार पर उनके वाहन की तलाशी ली गयी तो उनके वाहन में से पांच किलो 161 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों युवकों चालक महेंद्र सिंह 23 वर्ष पुत्र अमर चंद गांव ग्रांमग डाकघर सालंग जिला कुल्लू तथा खेमराज 26 पुत्र कलीप चंद गांव ग्रामंग डाकघर सालंग जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया।
कुल्लू पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। वही दोनों आरोपी कहां से चरस खरीद कर लाए थे। इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है। ताकि उन पर भी पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा सके।