Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Bank News : 1 फरवरी से बदलने जा रहे हैं SBI, PNB, BOB के ग्राहकों के लिए ये नियम- फटाफट चेक करें सबकुछ

News Updates Network
By -
0


Bank Rules Change From 1 Feb 2022: जिन ग्राहकों का एसबीआई (SBI), पीएनबी (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB) में अकाउंट है, उन लोगों के लिए जेब से जुड़े कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. बता दें BOB अपने चेक से पेमेंट संबंधित नियम और एसबीआई- पीएनबी अपने ग्राहकों के लिए पैसों के लेनदेन से संबंधित बदलाव करने जा रहे हैं. (Bank Rules Change) आइए जानते हैं किस पर कितना लगेगा चार्ज.

1 फरवरी से SBI लगाएगा ज्यादा चार्ज

एसबीआई ने अपने सभी ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया है कि 1 फरवरी से अब पैसे ट्रांसफर करना महंगा पड़ने वाला है. वेबसाइट पर जारी डिटेल्स के अनुसार, बैंक ने आईएमपीएस ट्रांजेक्शन (IMPS Transaction) में एक नया स्लैब जोड़ा है, जो 2 लाख से 5 लाख रुपये का है. (SBI New Rule) यानि की अब आपको अगले महीने से 2 लाख - 5 लाख रुपये के बीच बैंक ब्रांच से IMPS के माध्यम से पैसे भेजने पर 20 रुपये शुल्क प्लस GST देना होगा.

BoB करेगा चेक क्लीयरेंस के नियमों में बदलाव


अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर हैं, तो आपके लिए 1 फरवरी से चेक क्लीयरेंस (cheque clearance rule) से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. बता दें 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए कंफर्मेशन अनिवार्य होगा. इस बात की जानकारी बैंक ने दी है. (BOB New Rule) बैंक के मुताबिक अगर कंफर्मेशन नहीं होता है तो चेक वापस कर दिया जाएगा. बैंक का कहना है कि, 'हमारा सुझाव है कि आप CTS क्लीयरिंग के लिए पॉजिटिव पे (Positive pay system) की सर्विस का फायदा उठाएं.

डेबिट फेल होने पर PNB लेगा 250 रुपए चार्ज

PNB ने भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया है. 1 फरवरी से आपकी किसी किस्त या इन्वेस्टमेंट वाले डेबिट अकाउंट (Debit account) में पैसा न होने की वजह से फेल होता है तो इसके लिए 250 रुपए देने होंगे. (PNB New Rule) फिलहाल बैंक इसके लिए आपसे केवल 100 रुपए चार्ज लेता है. इसके अलावा डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft) कैंसिल करने पर भी बैंक आपसे 150 रुपए वसूलेगा, जिसके लिए फिलहाल आप 100 रुपए चार्ज देते हैं.


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!