इससे पहले दिल्ली सरकार ने 14 नवंबर को सभी स्कूलों को एक सप्ताह यानी 21 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया था। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने भी ऐसा ही निर्देश दिया था। इसी को आधार बनाते हुए निदेशालय ने फैसला लिया है। अफसरों ने बताया कि यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों पर लागू होगा।
New Delhi : School Closed : सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद : Read More
Thursday, December 02, 2021
0
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए सरकार ने फिलहाल सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। बदतर होती हवा और मौजूदा हालात पर शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर सख्ती बरती। इस सुनवाई के बाद दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
Share to other apps