इसकी जानकारी शनिवार को देव भूमि टैक्सी ऑपरेटर ऑल हिमाचल के संस्थापन नरेंद्र ठाकुर और जिला कांगड़ा टैक्सी ऑपरेर्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक गुलशन कुमार चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर को सबसे पहले सभी ऑपरेटर सुबह 10 बजे डाढ चौक में जुटेंगे। इसके बाद विधानसभा का रूख किया जाएगा।
HP News : Taxi Operators : 50 फीसदी पैसेंजर टैक्स वृद्धि को लेकर , धर्मशाला (तपोवन) में गरजेंगे टैक्सी ऑपरेटर्स : Read More
Sunday, December 12, 2021
0
धर्मशाला: पैसेंजर टैक्स और टोकन टैक्स 50 फीसदी बढ़ने और प्राइवेट गाड़ियों पर लगाम लगाने व जुर्माना बढ़ाने की मांग को लेकर 13 दिसम्बर को देव भूमि टैक्सी ऑपरेटर ऑल हिमाचल एजिला कांगडा टैक्सी ऑपरेटर वैलफेयर एसोसिएशन कांगड़ा के सदस्य विधानसभा का घेराव करने पहुंचेंगे।
Share to other apps