हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की रिवाइज पे बैंड की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय ने कमेटी का गठन किया है। आईजी सीटीएस आनंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी पुलिस कांस्टेबल की वेतन विसंगतियों और प्रदेश के अन्य विभागों में अमल में लाई जा रही पद्धतियों का अध्ययन करेगी। हर पहलू पर विचार करने के बाद एक हफ्ते में रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।
इसके बाद सरकार फैसला लेगी। रविवार को बिलासपुर में पुलिस कर्मियों के परिजनों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की गाड़ी रोक कर उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। बिलासपुर में हुए इस बवाल के बाद अब हालात संभालने के लिए पीएचक्यू ने यह फैसला लिया।