एक है जस्टिस फॉर जेओए आईटी और दूसरा रिमूव स्टे फ्रॉम 817। गौरतलब है कि इस मामले में कोर्ट में काफी लंबे समय से सुनवाई चल रही है और तीन तरह की याचिकाएं अलग-अलग क्लब हुई हैं। हाईकोर्ट ने एक समय इस केस की डेट टू डे सुनवाई भी की है। अब अगली सुनवाई के लिए आठ दिसंबर की डेट पड़ी है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का कहना है कि 20,000 युवा इस केस में उलझे हुए हैं और उनकी उम्र भी बढ़ रही है।
HP News : पुलिस के बाद अब जस्टिस फॉर जेओए, जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट आईटी अभ्यर्थियों ने छेड़ा अभियान Read Full News...
Sunday, December 05, 2021
0
पुलिस कांस्टेबलों द्वारा पे-बैंड को लेकर सोशल मीडिया पर छेड़े गए अभियान के बाद अब जेओए आईटी ने भी इस तरह का अभियान छेड़ दिया है। शनिवार को हजारों अभ्यर्थियों ने इस बारे में सोशल मीडिया की राह पकड़ी है और सरकार के खिलाफ गुस्सा व्यक्त किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से दो अभियान चलाए जा रहे हैं।
Share to other apps