भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को हिमाचल दौरे पर होंगे। वह सुबह दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ बिलासपुर आएंगे। यहां दो कार्यक्रम एक साथ रखे गए हैं। पहले एम्स कैंपस में ओपीडी की शुरुआत होगी और फिर दूसरा कार्यक्रम कोरोना वैक्सीन में हिमाचल की दूसरी डोज फ्री होने के अवसर पर रखा गया है।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुछ नई घोषणा कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने अभी 18 साल से नीचे के बच्चों के लिए वैक्सीन को लेकर फैसला लेना है। क्योंकि हिमाचल में देश में सबसे पहले दूसरी डोज को कंप्लीट किया है। इसलिए यह संभव है कि इस बारे में कोई बात हो। यदि भारत सरकार ने 18 साल से नीचे के लोगों को वैक्सीन लगानी है, तो उसकी घोषणा का यही सही वक्त है।
ओपीडी की शुरुआत तो हो रही है, लेकिन मरीजों को भर्ती करने के अलावा बचे हुए कंस्ट्रक्शन वर्क को पूरा करने को लेकर वहां कोई बात कर सकते हैं। जेपी नड्डा ने अपने बिलासपुर दौरे के दौरान हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज को लेकर भी कुछ फीडबैक सरकार से मांगा था और अब देखना है कि इसके बारे में क्या रविवार को होता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस समय सीमा चला रहे हैं, वह समय भी काफी महत्त्वपूर्ण है।
राज्य में सरकार उपचुनाव में चारों सीटें हार गई है और उसके बाद भाजपा हाईकमान तक गई पार्टी के मंथन की फीडबैक पर कई फैसले होना बाकी है। एक तरफ चर्चा है कि भाजपा संगठन में बदलाव हो सकते हैं और दूसरी तरफ मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं को भी सरकार की ओर से नकारा नहीं गया है। इन सभी कारणों से जेपी नड्डा का यह दौरा काफी महत्त्वपूर्ण है।
दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार सुबह शिमला से दिल्ली के लिए हेलिकाप्टर के माध्यम से रवाना हुए हैं। हिमाचल सदन में उनके पहुंचते ही राजनीतिक हलचल शुरू हो गई थी, क्योंकि इस बार सीएम का प्रवास काफी लंबे वक्त के बाद हुआ है।
शनिवार को एक संस्था द्वारा आयोजित स्वयं हिमाचल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शामिल होना है और रविवार को वह जेपी नड्डा के साथ बिलासपुर आ जाएंगे। सोमवार से मुख्यमंत्री पर शिमला में ही है। हालांकि इस बार दिल्ली दौरे के दौरान उनका संगठन और केंद्रीय मंत्रालयों में कोई बैठक प्रस्तावित नहीं।