द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,रैत में बीएड के 16वे सत्र 2021-23 का भगवती सरस्वती के समक्ष वेदमन्त्रों से पूजन व हवन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पंजाब सिंह राणा निदेशक शैक्षणिक और ट्रेनिंग विभाग,महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल एवं पूर्व उपायुक्त नवोदय विद्यालय ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने विद्यादेवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना की तथा भिन्न भिन्न परिधानों में गणेश स्तुति का नृत्य किया ।
शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ प्रवीण शर्मा ने मुख्यतिथि व आए हुए समस्त प्रशिक्षुओं ,अतिथियों का स्वागत किया।वहीं विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समा बांधा एलुमनाई अध्यक्षा ऋषिका शर्मा ने अपने बीएड के अनुभवों को सांझा किया।
द्रोणाचार्य महाविद्यालय के कार्यकारी निदेशक के बोल
वहीं डॉ बीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक ने कहा कि माता सरस्वती आपके अंग संग है । हम अपने लक्ष्य को कठिन परिश्रम और मेहनत से प्राप्त कर सकते है कर्म के प्रति निष्ठा होनी चाहिए। सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
मुख्यातिथि के बोल
मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ भी सीखना हो तो आलोचनात्मक दृष्टिकोण को अपनाएं।सबसे पहले लक्ष्य का निर्धारण करें ।साथ विद्यार्थियों को अपनी योग्यता अपनी अभिवृत्तियों को पहचानना चाहिए।जीवन मे निरन्तर सीखते रहना चाहिए, जो भी जीवन मे सीखा है उसे व्यवहारिक रूप में अपनाए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया,कार्यकारिणी निदेशक बीएस.पठानिया, प्रधानाचार्य डा.बी.एस.बाघ, शैक्षणिक अधिष्ठाता डा.प्रवीण शर्मा,विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा,डॉ डॉ पूनम,मुकेश शर्मा,राजेश राणा सहित समस्त अध्यापक वर्ग एवं सभी अतिथिगण उपस्थित रहे l