निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे . शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क निर्धारित आवेदन शुल्क अदा करना होगा. उम्मीदवारों को पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें सुरक्षा गार्ड , सेल्स एग्जीक्यूटिव , डिलीवरी एग्जीक्यूटिव , जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, आईटीआई ट्रेड , सुपरवाइजर एक्ससर्विसमैन, हाउसकीपिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, हैडगार्ड ,सिविल गनमैन,ड्राइवर ,एरिया सुपरवाइजर ,मैनेजर मार्केटिंग कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव , बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव , इंश्योरेंस एडवाइजर, सीनियर असिस्टेंट, मीटर रीडर ,टेलीकॉलर, फ्रंट ऑफिस कोऑर्डिनेटर , ग्राम सहायक, चौकीदार , कार्यालय हेल्पर के पद आउटसोर्स पर विभिन्न विभागों एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में भरे जाने हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है. यह सभी पद आउटसोर्स आधार पर विभिन्न विभागों , पावर कॉरपोरेशन, रूरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, पीडब्ल्यूडी ,आईपीएच एवं मल्टीनेशनल कंपनियों मारुति सुजुकी, टाटा, बिरला, सिपला ,गोदरेज ,कैडबरी, वर्धमान ,डावर इंडिया ,बोर्नविटा, एमवे, नेस्ले चेकमेट पैराग्रीन गार्डिंग, एलजी, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में भरे जाएंगे. उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा (140) क्रमांक हिमाचल सामान्य ज्ञान ,एवरीडे साइंस ,कंप्यूटर न्यूमैरिक एटीट्यूड, एमसीक्यू /ऑब्जेक्टिव टाइप एवं मौखिक इंटरव्यू (30) के आधार पर ही किया जाएगा।
एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को ऑनलाइन ही ली जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता आठवीं में 50%, दसवीं में 55℅, 12वीं में 50℅, स्नातक में 60℅, स्नातकोत्तर 65℅, एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस में 70℅, पीजीडीसीए ए ग्रेड, डीसीए ए ,बी ग्रेड, एमसीए ए ग्रेड, बीसीए बी ग्रेड, बीबीए ए बी ग्रेड, एमकॉम, बीकॉम, बीएससी साइंस, एमएससी साइंस, पीएचडी इन सोशियोलॉजी , आईटीआई ट्रेड से डिप्लोमा हिमाचल सरकार शिमला के मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य किया गया है. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रॉस पे बैंड- ग्रेड पे/- 11,320 से लेकर 30,700 ग्रेड पे/- बैंड राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट के तहत दिया जाएगा.
चयनित उम्मीदवारों को प्रोविडेंट फंड, जीपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस, अटेंडेंस अलाउंस, प्रमोशन, बोनस की सुविधा भी दी जाएगी. यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं. लिखित परीक्षा का परिणाम 14 जनवरी को घोषित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेज दिए जाएंगे. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए अधिकारियों के नंबर 94181-39918, 62304-06027 पर संपर्क कर सकते हैं.