उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में सभी लोकमित्र केंद्रों में कार्ड नवीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए प्रार्थी को मूल Original आधार कार्ड और राशन कार्ड और पुराना स्मार्ट कार्ड प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थी स्वयं भी विभाग की बेबसाईट/पोर्टल www-hpsbys.in पर जाकर निर्धारित दस्तावेज लगाकर नवीकरण के लिए आवेदन कर सकते है। प्रार्थी को निर्धारित प्रीमियम के अलावा 50 रुपये प्रति कार्ड देय करना होगा।
HP News : Bilaspur : Renewal Of Himcare Card : हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण कराना करें सुनिश्चित - डाॅ. प्रकाश दरोच : Read More
Saturday, December 04, 2021
0
बिलासपुर - मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर प्रकाश चंद दरोच ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजना हिमकेयर के अंतर्गत नए स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया 1 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी, लेकिन पुराने हिम केयर कार्ड धारक जिन्होंने अपना कार्ड किसी कारणवश निर्धारित अवधि के अंदर नवीकरण नहीं करवाया है, उनके लिए प्रदेश सरकार ने 1 दिसंबर 2021 से कार्ड को नवीनीकरण की सुविधा प्रदान कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में सभी लोकमित्र केंद्रों में कार्ड नवीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए प्रार्थी को मूल Original आधार कार्ड और राशन कार्ड और पुराना स्मार्ट कार्ड प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थी स्वयं भी विभाग की बेबसाईट/पोर्टल www-hpsbys.in पर जाकर निर्धारित दस्तावेज लगाकर नवीकरण के लिए आवेदन कर सकते है। प्रार्थी को निर्धारित प्रीमियम के अलावा 50 रुपये प्रति कार्ड देय करना होगा।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में सभी लोकमित्र केंद्रों में कार्ड नवीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए प्रार्थी को मूल Original आधार कार्ड और राशन कार्ड और पुराना स्मार्ट कार्ड प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थी स्वयं भी विभाग की बेबसाईट/पोर्टल www-hpsbys.in पर जाकर निर्धारित दस्तावेज लगाकर नवीकरण के लिए आवेदन कर सकते है। प्रार्थी को निर्धारित प्रीमियम के अलावा 50 रुपये प्रति कार्ड देय करना होगा।
Share to other apps