सुरक्षा की दृष्टि से और ट्रैफिक व्यवस्था की दृष्टि से अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि बिलासपुर के कोठीपुरा (एम्स) में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की भी पूरी तैयारियां हो गई है। पुलिस प्रशासन ने 200 पुलिस जवानों की डयूटी बिलासपुर शहर से लेकर एम्स कोठीपुरा तक लगाई है।
एम्स में आयोजित कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सेक्टरों में पूरे शहर में बांटा गया है। इसी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को एम्स की सुरक्षा व ट्रैफिक की जिम्मेदारी डीएसपी हैडक्वाटर राजकुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लुहनू स्टेडियम में हेलीपैड के आसपास भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
एम्स में आयोजित कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सेक्टरों में पूरे शहर में बांटा गया है। इसी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को एम्स की सुरक्षा व ट्रैफिक की जिम्मेदारी डीएसपी हैडक्वाटर राजकुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लुहनू स्टेडियम में हेलीपैड के आसपास भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
एसपी ने बताया कि जब वीआईपी मूवमेंट के समय एक तरफा ट्रैफिक की जाएगी, जिसके चलते कुछ समय के लिए ट्रैफिक को रोकने की भी प्लानिंग तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर कोई भी चूक न हो इसके लिए अधिकारियों सहित कर्मचारियों को विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए है।