India : HP News: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया बोलीं- नोटबंदी से अर्थव्यवस्था हुई तबाह, चरम पर पहुंची बेरोजगारी : Read More

News Updates Network
0
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था तबाह हुई है। बेरोजगारी 45 वर्षों में चरम पर पहुंच गई है। नोटबंदी की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में प्रेसवार्ता में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी तुगलकी फरमान था। इससे देश को नुकसान हुआ। सरकार ने जो इसके फायदे बताए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया।

कांग्रेस प्रवक्ता ने टू जी स्पेक्ट्रम पर पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की माफी का मामला भी प्रेस वार्ता में उठाया। उन्होंने कहा कि पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक विनोद राय ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले को लेकर किए एक दावे पर पूर्व सांसद संजय निरुपम से माफी मांगी है। विनोद राय के इस माफीनामे से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को बदनाम करने के लिए चलाए गए सारे झूठ बेनकाब हो गए हैं।

राय ने अपनी किताब में निरुपम के नाम का उल्लेख उन सांसदों के साथ किया था, जिन्होंने कैग की रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम नहीं लेने के लिए उन पर कथित तौर पर दबाव डाला था। सुप्रिया श्रीनेट ने कहा कि वर्ष 2010 से 2014 के बीच कांग्रेस की सरकार के खिलाफ षड्यंत्र हुआ। विनोद राय ने अब संजय निरुपम से कोर्ट में हलफनामा से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा की संस्थाओं के इशारे पर यह सब हुआ। सुप्रिया ने कहा कि सरकार अब संस्थाओं का दमन करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार जनता झेल रही है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top