इसके साथ ही 2 अन्य घरों में चोरी का मामला सामने आया है लेकिन यहां किन चीजों की चोरी हुई है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। चोरों ने इस घटना को शनिवार रात उस समय अंजाम दिया जब राकेश कुमार के घर के सभी सदस्य मकान की नीचे वाली मंजिल में सो रहे थे। उनकी अलमारी ऊपर दूसरी मंजिल की छत पर ही रखी हुई थी। चोरों ने रात को इतनी सफाई से ऊपर वाली छत पर चढ़कर सभी रखे गए गहनों पर अपना हाथ साफ किया, जिसका घर के सभी सदस्यों को अहसास तक नहीं होने दिया। चोरों ने दूसरे उस घर में सेंध लगाई जहां कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था क्योंकि इस घर के मुखिया का पहले ही देहांत हो चुका है।
और अब घर की उक्त महिला अपने बेटे के साथ डैम की नौकरी के सिलसिले में बाहर क्षेत्र में रहती है। चोरों ने इस घर में रखे गए सभी सामान को खंगाला है लेकिन उक्त महिला के घर पर आने के बाद ही पता चल पाएगा कि चोरों ने किन-किन चीजों पर अपना हाथ साफ किया है। तीसरे घर पर भी कुछ इस प्रकार से ही चोरी को अंजाम दिया गया है लेकिन इस घर में भी चोरों के हाथ कुछ ज्यादा कीमती चीजें नहीं लग पाई हैं। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने की है।