बता दें कि यह घर मझवार पंचायत के शायरी गांव में स्थित है, घर के मालिक का नाम चेतराम बताया जा रहा है। बतौर रिपोर्ट्स, उक्त शख्स के घर के आंगन के पास कुछ कलाकृतियां बनाकर और फल की बलि देकर किसी काला जादू तरह की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
डर के साए में जी रहा परिवार- एक गंभीर बीमार
घर के मुखिया चेतराम ने इस बारे में स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों को भी सूचित किया। उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया। पीड़ित परिवार द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनके परिवार पर पहले से ही परेशानियों से घिरा है, घर का एक सदस्य गंभीर बीमार है और ऐसे में इस प्रकार के प्रकरण से परिवार डर के साए में है।
तंत्र विद्या के जानकार ने कही ये बात
जब इस बारे में तंत्र विद्या के ज्ञाता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधि का इस्तेमाल घातक व बुरे प्रकार के मारक प्रयोगों के लिए अक्सर किया जाता है। इस घटना से पूरे गांव में चर्चा का माहौल गरमा गया है।