मृतक की पहचान चौन सिंह (32) के रूप में हुई है। मृतक अपने पीछे 5 साल की बेटी व दो साल का बेटा छोड़ गया। वहीं पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी कांगड़ा भारतभूषण ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। आगामी कार्यवाई जारी है।
HP News : Kangra : टाइल लेकर जा रहा ट्रक पलटा , चालक ने लगाई छलांग पर नहीं बची जान - हुई मौत : Read More
Monday, November 22, 2021
1 minute read
0
कांगड़ा : प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक और सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है। हादसा अपर लंज पंचायत के पास फेरा गांव में गज खड्ड पुल के समीप हुआ है। हादसे में टाइल लेकर जा रहा उक ट्रक संतुलन बिगड़ने से पलट गया। ट्रक के चालक से जब ट्रक नहीं संभला तो उसने बचने के लिए छलांग लगाई परंतु वह सीधा ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
Share to other apps