HP News : HRTC Employees Regular Orders : एचआरटीसी में कॉन्ट्रैक्ट पीरियड पूरा कर चुके 957 कर्मचारियों के रेगुलर ऑर्डर्स जारी : Read More

News Updates Network
0
एचआरटीसी के अनुबंध कर्मचारी के नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए गए है । निगम के 957 कर्मचारियों को रेगुलर कर दिया गया है । निगम ने अनुबंध पर तैनात उन कर्मचारियों को नियमित किया गया है जिन्होंने 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट पीरियड पूरा कर लिया है । उन कर्मचारियों को नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए है । निगम प्रबंधन ने वीरवार देर शाम को आदेश जारी कर दिए है । 

उल्लेखलनीय है की 3 साल पूरा कर चुके निगम के कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की राह देख रहे थे । हाल ही में जेसीसी के बैठक में भी नियमितीकरण की मांग को उठाया गया था । जिसके बाद निगम प्रबंधन ने इस मांग को पूरा कर दिया है । आदेश के बाद 957 कर्मचारी रेगुलर हो गए है । HRTC के एमडी संदीप कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि निगम में 957 कर्मचारियों के रेगुलर ऑर्डर्स जारी कर दिए गए है ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top