HP News : Una : Deaths: शर्मनाक ! फसल बचाने के नाम पर चार गौवंश की ले ली जान : FIR दर्ज : जानिए क्या है पूरा मामला : Read More

News Updates Network
0
ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में थाना गगरेट के अंतर्गत गांव लोहारली में एक व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। यहां गांव में खेत में बिजली के खम्भे से तार में करंट लगाने से उसकी चपेट में आकर 4 गौवंश की मौत हो गई। 

यहां ग्राम पंचायत लोहारली के प्रधान ने पुलिस के पास दी गई शिकायत में कहा कि गांव के एक व्यक्ति ने अपने खेतों में बिजली के खंभे से सीधी तार डालकर बाड़ बनाई हुई है, जिनकी चपेट में आने से अब तक चार गौवंश की जान जा चुकी है। 

बतौर रिपोर्ट्स, बीते गुरूवार ग्राम प्रधान जसवीर सिंह को किसी ने सूचना दी कि लोहारली खड्ड के किनारे एक गाय मरी हुई पड़ी है, जिसके शव से बहुत ज्यादा बदबू आ रही है। वहीं, जब प्रधान ने खड्ड के पास जाकर देखा तो वहां एक गाय का शव बहुत ज्यादा सड़ गया था और साथ ही एक अन्य गाय का कंकाल पास पड़ा था। इसके बाद जब थोड़ा आसपास और देखा तो पाया कि एक बैल और एक गाय वहीं आसपास पड़े हुई थी।

मरने के बाद ट्रैक्टर से खड्ड किनारे फेंक आता था 

ग्राम पंचायत प्रधान ने अपने साथ दो चार लोग और लिए और आसपास के क्षेत्र का मुआयना करना शुरू कर दिया । 

इन लोगों ने देखा कि एक ट्रैक्टर के निशान वहां तक आए है और उस ट्रेक्टर के टायर के निशानों का पीछा करने पर वो एक खेत तक जाकर रूक गए। उस खेत के आसपास लोहे के खूंटे गढ़े हुए थे जो कि आमतौर पर तार लगाने के लिए लगाए जाते है। 

खेत के पास ही एक बिजली का खंभा था जहां पर बिजली के कनेक्शन की एक तार भी लटक रही थी । ग्राम पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों ने पाया कि इन गौवंशो को इसी स्थान पर बिजली का करंट लगा है और ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर इन्हें खड्ड में फेंका गया है और ये एक बार नही बल्कि बार बार किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top