हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपुल से सनौरा की ओर जा रही एक नैनो कार आग लगने से जलकर राख हो गई। घटना शनिवार शाम की है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार शाम करीब पौने सात बजे एक नैनो कार गिरिपुल से सनौरा की तरफ जा रही थी।
नेरी गांव के समीप पहुंचते ही चलती कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार की वायरिंग में शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी।
यह कार शरगांव निवासी कुलदीप की है, जिसे वह स्वयं चला रहा था। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
उधर, यशवंतनगर चौकी प्रभारी चेतन चौहान के नेतृत्व में पुलिस दल ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आने-जाने वाली गाड़ियों को रोका और लोगों की सहायता से इस कार में रखा सारा सामान सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने के तुरंत बाद चालक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। राजगढ़ पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।