सेईकोठी ग्राम पंचायत के गांव ओला, बसंत सिंह ने एसडीएम तीसा अपराजिता चदेंल को ज्ञापन सौंपकर चयन प्रक्रिया की जांच करवाने की मांग उठाई
चुराह: आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र ओला में भरे गए अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी के पद की चयन प्रक्रिया को लेकर आवेदक बसंत सिंह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने एसडीएम तीसा अपराजिता चदेंल को ज्ञापन सौंपकर चयन प्रक्रिया की जांच करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र ओला में भरे जाने वाले अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी के एक पद के लिए चार युवाओं ने आवेदन किया था।
26 अगस्त को आयुर्वेदिक अधिकारी चंबा ने साक्षात्कार लिया और तीन सितंबर को परिणाम आया। आरोप लगाया कि जो मैरिट बनाई गई है उसमें प्रमाणपत्रों में कम अंक लेने वाले अभ्यर्थी को नियुकित दी गई है। हालांकि साक्षात्कार के दौरान उन्हें बताया गया था कि प्रमाणपत्रों की जांच- पड़ताल के आधार पर उनके अंक ज्यादा बन रहें हैं। इस पर उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी भी ली।।