मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर 154 मोहन घाटी के समीप पेड़ गिरने से एक गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार लोगों को कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ एनएच पर पेड़ गिरने से मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से ठप हो गया। हालांकि पेड़ को बाद में लोगों के सहयोग से हटाया गया।
बता दें कि मंडी-पठानकोट एनएच पर 154 मोहन घाटी के समीप अचानक ढांक से एक चीड़ का पेड़ गिर गया। इस दौरान यह पेड़ वहां से गुजर रही एक गाड़ी के बोनट पर जा गिरा जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
पेड़ के गाड़ी पर गिरने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। वही लोगों के सहयोग से पेड़ को हटाया गया जिससे 1 घंटे बाद मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो पाया।