उल्लेखनीय है कि वीरवार शाम एक बुजुर्ग महिला तलाई बाजार में अपने किसी काम से आई थी लेकिन शाम 6 बजे एक युवक बुजुर्ग महिला के हाथ से बैग छीनकर भाग गया जिसे स्थानीय दुकानदारों ने 100 मीटर की दूरी पर दबोच लिया।
वहीं बाजार में गश्त पर तैनात गुलाब दीन व गृह रक्षक महेंद्र सिंह ने पुलिस थाना में सूचित किया, फिर पुलिस उक्त युवक को पकड़कर पुलिस थाना ले गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक व एक लड़की करीब 2 सप्ताह से निजी मकान में कमरा लेकर ठहरे हुए थे जबकि उक्त युवक व लड़की को बाजार में स्थानीय दुकानदारों ने अक्सर घूमते हुए देखा था।
वहीं व्यापार मंडल के प्रधान राजेश कौशल ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।