कोहली के टी-20 में 10 हजार रन
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जारी मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। वे टी-20 फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विश्व क्रिकेट में कोहली ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड, पाकिस्तान के शोएब मलिक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर यह कारनामा कर चुके हैं। कोहली ने गेल के बाद सबसे तेज दस हजार रन भी पूरे किए हैं। इस मामले में बाकी के तीन बल्लेबाज उनसे पीछे हैं।
स्लो ओवर रेट पर राजस्थान रॉयल्स पर जुर्माना
दुबई। आईपीएल फेज-2 के शनिवार रात को खेले गए पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को दोहरी मार झेलना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स से उसे 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। टीम के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जबकि प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाडिय़ों पर छह-छह लाख रुपए या उनकी व्यक्तिगत मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि टीम ने दूसरी बार धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की है। इस वजह से आईपीएल नियमों के तहत टीम के खिलाडिय़ों और कप्तान पर जुर्माना लगाया गया है।