पर्यटक अपनी जीप में सवार होकर नग्गर के जाणा वाटरफाल से होता हुआ बिजली महादेव की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह जीप के साथ ही सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गया। स्थानीय लोगों ने इस सड़क दुर्घटना के बारे में कुल्लू पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कुल्लू अस्पताल भेज दिया। एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस सड़क दुर्घटना के कारणों की भी छानबीन कर रही है।
कुल्लू : पर्यटक की कार खाई में लुढ़की , मौत
Friday, July 02, 2021
0
कुल्लू: जिला कुल्लू के नग्गर-बिजली महादेव सड़क मार्ग पर लारी कोट में एक जीप खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत हो गई है। वहीं कुल्लू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है, साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि मृतक पर्यटक अजय सिंघवी निवासी लोअर परेल मुम्बई मनाली घूमने के लिए आया हुआ था।
Share to other apps