न्यूज अपडेट्स
शिमला, 2 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात कुमारसैन क्षेत्र में एक ट्रैवलर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 29 यात्री घायल हो गए। इनमें से 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
घटना देर रात करीब 1.50 बजे कुमारसैन थाना क्षेत्र के तहत डोगरा मंडी के पास शिमला-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। पुलिस के अनुसार, नेपाल बॉर्डर की ओर जा रही ट्रैवलर में कुल 31 लोग सवार थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि चालक राज कुमार (36), जो नेपाल का निवासी है और वर्तमान में ननखड़ी क्षेत्र में रह रहा था, वाहन को अत्यधिक तेज गति से चला रहा था।
जैसे ही ट्रैवलर तीखे मोड़ पर पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारसैन पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद 16 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसा चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण हुआ। चालक राज कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 281 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैवलर को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
