न्यूज अपडेट्स
सोलन, 10 जून। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर दस्तक दे रहा है। चिंता की बात ये है कि प्रदेश में अब कोरोना का तीसरा मामला सामने आया है। सिरमौर जिले में पहला मामला सामने आने के बाद सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ से दूसरा मामला सामने आया था। वहीं, अब एक बार फिर सोलन के नालागढ़ से कोरोना का मामला सामने आया है।
हिमाचल में कोरोना का तीसरा केस
यहां नालागढ़ में एक 17 साल की लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई है- जिससे क्षेत्र में हलचल मच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लड़की को होम आइसोलेशन में रखा है। फिलहाल, लड़की की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहींं मिल पाई है।
17 साल की लड़की कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार, लड़की को कुछ दिनों से खांसी व सर्दी-जुकाम जैसी समस्या थी। संदेह होने पर वह नालागढ़ के एक निजी अस्पताल में गई, जहां चिकित्सकों ने उसकी कोरोना जांच की गई। टेस्ट में लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
18 लोगों के किए कोरोना टेस्ट
लड़की की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है, जिससे अंदेशा है कि यह संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैला हो सकता है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने उक्त लड़की के परिजनों समेत अन्य 18 लोगों के 18 कोरोना टेस्ट किए हैं- जो कि नेगेटिव आए हैं।
जनता को सतर्क रहने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहले जैसी सावधानियां फिर से अपनाई जाएं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है, साथ ही मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया गया है।
मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
विदित रहे कि प्रदेश में कोरोना के दस्तक देते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना का मरीज मिलने के बाद राज्य सरकार ने देर रात एडवाइजरी जारी कर दी है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने सूबे के सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखें खास ख्याल
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदारों को भी मास्क पहनना अनिवार्य है। बार-बार साबुन व हैंडवाश से हाथ धोने की सलाह दी गई है। खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण दिखने पर आसपास के अस्पताल जाने की सलाह दी गई है।
भीड़-भाड़ से करें परहेज
इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखने को कहा गया है। सार्वजनिक जगहों पर रेलिंग आदि को सेनिटाइज करने को कहा गया है। वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। भीड़ृृ-भाड़ वाली जगह से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।