न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। फेफड़े के ट्यूमर का इलाज करवाने अब आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। एम्स बिलासपुर में इसकी आसान सर्जरी शुरू हो गई है। अब एक छोटा सा चीरा लगाकर वीडियो असिस्टेड थेरोसि सर्जरी (वीएटीएस) ट्यूमर का ऑपरेशन किया जा रहा है।
जल्द स्वस्थ होंगे मरीज
सबसे खास बात यह है कि इस पूरी प्रक्रिया में न तो कोई जोखिम है और न ही मरीज का ज्यादा खून बहता है। ऑपरेशन के बाद मरीज जल्दी स्वस्थ भी हो जाता है। एम्स में पहली बार वीडियो असिस्टेड थेरोसि सर्जरी (वीएटीएस) के माध्यम से फेफड़े के ट्यूमर की सफल सर्जरी की गई। इस सर्जरी को प्रसिद्ध ऑन्कोसर्जन डॉ. चित्रेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया।
भविष्य की संभावनाओं के द्वार खुले
सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी अच्छी चल रही है। इस सफल ऑपरेशन को एम्स बिलासपुर और हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। यह कामयाबी डॉ. चित्रेश शर्मा और उनकी टीम की विशेषज्ञता को भी उजागर करती है, जो जटिल सर्जिकल मामलों को सरलता से हल कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि वीएटीएस के माध्यम से फेफड़े के ट्यूमर की सर्जरी में यह सफलता भविष्य में इस प्रकार के और ऑपरेशनों का मार्ग प्रशस्त करेगी, जिससे मरीजों के लिए आशा की नई किरण जगेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं का बढ़ेगा स्तर
डॉ. चित्रेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा जगत में यह बड़ी उपलब्धि है। वीएटीएस प्रणाली आधुनिक सर्जिकल तकनीकों का समावेश है, जो मरीजों के परिणामों को बेहतर बनाएगा और हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को बढ़ाएगा। पूरी टीम ने इसके लिए मेहनत की जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। संस्थान लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।