IGMC में आज नहीं चलेगी OPD और नहीं होंगे रूटीन ऑपरेशन, KNH में भी सेवाएं रहेगी प्रभावित

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में शनिवार को न तो ओपीडी चलेंगी और न ही रूटीन के ऑपरेशन होंगे। केएनएच में भी यह सेवाएं प्रभावित रहेंगी। अस्पताल की सेमडिकोट (स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज टीचर्स एसासिएशन) ने आईजीएमसी प्राचार्य डॉ. सीता ठाकुर को शुक्रवार को दोपहर बाद इस बारे में अवगत करवाया।

कहा कि जिन मरीजों को रूटीन में सीटी स्कैन और एमआरआई की डेट दी है, उन मरीजों के यह टेस्ट भी नहीं होंगे। कोलकाता में डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश है। आईजीएमसी सेमडिकोट के उपाध्यक्ष डॉ. पुनीत महाजन ने कहा कि शनिवार को पूरी तरह काम बंद रखेंगे। कहा कि कोई आपात स्थिति होगी तो उस मामले में चिकित्सक सेवाएं देंगे।

इंडियन नेशनल बॉडी की तर्ज पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शिमला शाखा भी 17 से 18 अगस्त की सुबह 6:00 बजे तक हड़ताल पर रहेगी। शिमला ब्रांच के संयुक्त सचिव डॉ. आरजे महाजन ने इसकी पुष्टि की है। हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ ने कहा कि पीएचसी से लेकर जिला अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं ही चलेंगी। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला प्रशिक्षु से दुष्कर्म और निर्मम हत्या के बाद डॉक्टर भड़के हुए हैं।

आईजीएमसी और केएनएच के 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर पहले से हड़ताल पर चल रहे हैं। आईजीएमसी और केएनएच में शुक्रवार को भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। दोनों अस्पतालों में 3500 से अधिक मरीज उपचार करवाने के लिए आते हैं। रेजिडेंट डॉक्टरों पांच दिन से हड़ताल पर हैं। अभी तक सीनियर डॉक्टर ही रूटीन की ओपीडी, ओटी और वार्ड में दाखिल हजारों मरीजों के उपचार का जिम्मा संभाल रहे थे। लेकिन शनिवार को सीनियर डॉक्टरों के भी सेवाएं न देने के एलान से स्थितियां और गंभीर हो जाएंगी।

सिर्फ गंभीर स्थिति होने पर ही आएं आईजीएमसी

आईजीएमसी की स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (सेमडिकोट) ने मरीजों से आग्रह किया है कि वह शनिवार को अस्पताल में न आएं। केवल वही मरीज आए जिन्हें काफी गंभीर दिक्कत है। इन्हीं मरीजों को आपातकालीन विभाग में उपचार मिलेगा। एसोसिएशन आगामी रणनीति रविवार शाम को तय करेगी।

केएनएच में चल रही है एक ओपीडी

कमला नेहरू अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के चलते आजकल एक ही ओपीडी चल रही है। पहले अस्पताल में एंटीनेटल और गायनी की अलग-अलग ओपीडी चलती थी। अब एंटीनेटल ओपीडी को बंद कर दिया है। अब गायनी ओपीडी में ही सभी मरीजों का चेकअप किया जा रहा है। शाम तक करीब 270 मरीजों की डॉक्टरों ने जांच की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top