न्यूज अपडेट्स
शिमला. हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन या हिमाचल पथ परिवहन निगम(HRTC) हिमाचल की जीवन रेखा कही जाती है. यह जीवन रेखा लोगों की सबसे पसंदीदा सवारी बन गई है. HRTC हजारों रूटों पर सेवाएं देती है और प्रदेश के कोने कोने तक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है।
हिमाचल से बाहर रहने वाले छात्र या लोग जब भी HRTC की बस को देखते हैं तो उन्हें अपनेपन का अनुभव होता है. हिमाचल से बाहर के कई राज्य जैसे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान आदि तक HRTC की बसें अपनी सेवाएं देती हैं. HRTC को सबसे भरोसेमंद सवारी माना जाता है।
प्रवास 4.0 कार्यक्रम में मिला सम्मान
HRTC को बेंगलुरु में आयोजित प्रवास 4.0 कार्यक्रम में मीडियम साइज एसटीयू श्रेणी में “रेडबस पीपल्स च्वाइस अवार्ड-2024” से नवाजा गया है. HRTC लोगों की सबसे पसंदीदा सवारी बन चुकी है. इस अवॉर्ड से पहले ऑनलाइन वोटिंग करवाई गई थी, जिसमें लोगों ने HRTC को सबसे ज्यादा पसंद किया है. कार्यक्रम का आयोजन भारत बस एंड कार ऑपरेटर ऑफ़ इंडिया ने किया था. HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर की ओर से इस सम्मान को HRTC के दिल्ली ट्रैफिक मैनेजर शशांक धीमान ने प्राप्त किया है. तमिलनाडु के परिवहन मंत्री थिरू एस.एस. शिवशंकर ने HRTC को इस सम्मान से नवाजा है।
3700 रूटों पर सेवाएं देती है HRTC
HRTC के प्रबंध निदेशक(MD) रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि HRTC को उन लोगों ने वोट किया है, जिन लोगों की HRTC ने सेवा की है. HRTC लोगों की सेवा करने का एक माध्यम है और इसके परिणामस्वरूप HRTC लोगों की सबसे पसंदीदा सवारी बन पाई है. HRTC कुल 3700 रूटों पर सेवाएं देती है, जिनमें हिमाचल प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के सभी छोटे और बड़े रूट शामिल है. HRTC अपना 50वां वर्ष मना रहा है. मौजूदा समय में HRTC के बेड़े में 3142 बसें है, जो हिमाचल जैसे छोटे राज्य के लिए काफी बड़ी संख्या है।