न्यूज अपडेट्स
देशभर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. कई नए एक्सप्रेसवे और हाइवे का निर्माण किया गया है और कुछ पर काम जारी है. इन नई सड़कों पर सफर करना बेहद आसान हो गया है क्योंकि लंबी दूरी की यात्रा कुछ ही घंटों तक सिमट कर रह गई है. लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो रही है लेकिन इसके साथ ही इन सड़कों पर सफर करने के लिए लोगों को अपनी जेब भी ढ़ीली करनी पड़ रही है।
इन एक्सप्रेसवे और हाइवे पर सफर करने के दौरान हमें टोल का भुगतान करना पड़ता है. हालांकि, अब हर टोल प्लाजा पर Fastag की सुविधा उपलब्ध है, जिससे आप बिना लाइन में लगे टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ETC) सिस्टम फास्टैग से पैसे काट लेता है। अगर हम कहें कि आप बिना टोल टैक्स का भुगतान किए टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं तो एक बार के लिए आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का एक नियम है. जिसके मुताबिक, आप बिना पैसे दिए टोल प्लाजा को क्रॉस कर सकते हैं।
100 मीटर का रूल: NHAI ने दो साल पहले एक रूल बनाया था. जिसके मुताबिक, टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन 100 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. टोल प्लाजा से 100 मीटर की दूरी दिखाने के लिए हरेक टोल लेन पर एक पीली पट्टी होती है. यदि ऐसा होता है तो आप बिना टोल दिए वहां से आसानी से गुजर सकते हैं. हाल ही में, हरियाणा के खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर भी इस रूल को लागू किया गया है।
अगर आपकी कार 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन में फंसी है तो आपको बिना टोल चुकाए गाड़ी चलाने की इजाजत होगी. NHAI की गाइडलाइंस के मुताबिक, 10 सेकेंड से ज्यादा इंतजार करने पर आप बिना टैक्स दिए निकल सकते हैं. किसी भी समस्या के लिए आप NHAI के हेल्पलाइन नंबर पर 1033 पर संपर्क कर सकते हैं।
मासिक पास की सुविधा: बता दें कि NHAI द्वारा आपको टोल टैक्स में छूट की सुविधा भी दी जाती है. अगर आपका घर टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में आता है तो 150 रुपए का मंथली पास बनवाकर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों को मंथली पास के लिए 300 रूपए का भुगतान करना होता है।