हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सोलंग में लोनिवि के अधिकारियों का करीब तीन घंटे तक झूला पुल पर लटके रहने और दुर्व्यवहार करने के मामले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।
पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता की शिकायत के पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। उधर, दूसरी ओर ग्रामीणों ने पहले ही दोनों अधिकारियों के खिलाफ उपमंडलाधिकारी मनाली को शिकायत पत्र देकर झूले की रस्सी बीच नदी में जाकर निकालने के आरोप लगाए थे।
15 अगस्त को सोलंग गांव को जोड़ने के लिए बनी अस्थाई पुलिया बाढ़ के पानी में टूट कर बह गई थी। इस दौरान पुलिया को पार कर रहे दो किशोरों की भी बहने के कारण मौत हो गई। मंगलवार को अस्थाई पुलिया के निर्माण का जायजा लेने के लिए लोनिवि के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।जिसकी लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता ने पुलिस थाना मनाली में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस उप अधीक्षक मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
ग्रामीणों का आरोप: अधिकारियों ने काटी झूले की रस्सी
ग्रामीणों का आरोप है कि निरीक्षण के लिए आए अधिकारियों ने झूला पार करते समय स्वयं ही झूले की रस्सी को काट दिया। जिससे ग्रामीणों को नदी के आर-पार होने में दिक्कतें हो रही थी। मंगलवार को मौके पर ही ग्रामीणों ने एसडीएम को इसका शिकायत पत्र भी सौंपा है। उपमंडलाधिकारी मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने शिकायत पत्र मिलने की पुष्टि की है।