हिमाचल : प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य, कार्टन और ट्रे खरीदने पर 6 प्रतिशत सब्सिडी, न्यूनतम बस किराए में कटौती

News Updates Network
0
शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। निर्णय के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने इस संबंध में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। 

इस नियम को सख्ती से लागू करवाने के लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। मास्क न पहनने वालों पर जुर्माने व चालान का प्रावधान भी किया जाएगा। वहीं बैठक में राज्य में बस यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत स्टेज कैरेज बस सेवाओं के तहत पहले 2 किलोमीटर तक न्यूनतम बस किराया वर्तमान 7 रुपए से घटा कर 5 रुपए करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

कार्टन और ट्रे की खरीद पर मिलेगी 6 प्रतिशत की सबसिडी


बैठक में बागवानों और फल उत्पादकों को राहत प्रदान करते हुए 15 जुलाई, 2022 से एचपीएमसी के माध्यम से बिकने वाली पैकेज सामग्री कार्टन और ट्रे की खरीद पर 6 प्रतिशत उपदान प्रदान करने का निर्णय लिया गया। एचपीएमसी को इसके लिए 10 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा। 

मंत्रिमंडल ने राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शैक्षणिक, कार्मिक और अकादमिक स्टाफ के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की संशोधित वेतनमान योजना को लागू करने को स्वीकृति प्रदान की। 1 जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2022 तक प्रदत्त संशोधित यूजीसी वेतनमान से अनुमानित 337 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा। वर्ष 2021-22 के लिए इस मद में वार्षिक 113 करोड़ रुपए का अनुमानित व्यय होगा और चालू वित्तीय वर्ष की शेष अवधि के लिए यह 75 करोड़ रुपए होगा। 

पम्प ऑप्रेटरों में बदले जाएंगे बेलदार के 452 पद, 780 आशा वर्करों की होगी भर्ती


मंत्रिमंडल ने जल शक्ति विभाग में बेलदार के 452 पदों को पम्प ऑप्रेटरों में बदलने और 31 दिसम्बर, 2020 तक 12 वर्ष या इससे अधिक नियमित सेवाकाल पूरा कर चुके जल रक्षकों, जिन्होंने शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं की है, उन्हें विभाग में शामिल करने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने राज्य के लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन और गैर-राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 780 आशा वर्कर नियुक्त करने का निर्णय लिया। 

मंत्रिमंडल ने कमला नेहरू अस्पताल शिमला के नवनिर्मित 100 बिस्तर क्षमता के मातृ एवं शिशु देखभाल विंग के लिए विभिन्न श्रेणियों के 164 अतिरिक्त पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की ताकि माताओं एवं शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। 

यहां खुलेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 


मंत्रिमंडल ने कांगड़ा ज़िला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुखड़ के गांव सुखड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 3 पद सृजित कर, भरने की स्वीकृति भी प्रदान की। बैठक में कांगड़ा जिला के अरला और बलोटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने एवं विभिन्न श्रेणियों के 6 पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की। 

कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में फत्तू-का बाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और 3 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। बैठक में कांगड़ा जिला के नुरपूर विधानसभा क्षेत्र के गांव मेहकर और गांव खेल तथा शिमला जिला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के गांव चौपाल में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को मंजूरी प्रदान की। इनके सुचारू संचालन के लिए 9 पदों को सृजित कर भरने केे लिए भी मंजूरी प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र में सानियाल और सुरजपुर में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा इनमें आवश्यक पदों को सृजित करने तथा उन्हें भरने का अनुमोदन किया। 

मंत्रिमंडल ने ऊना जिला की गगरेट विधानसभा क्षेत्र के दियोली में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए 10 बिस्तरों की क्षमता का स्वास्थ्य संस्थान खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में सिरमौर जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेनवाला मुबारिकपुर, त्रिलोकपुर और पजाहल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्तरोन्नत करने सहित आवश्यक पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की। 

मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय नेरचौक को पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम 30-30 सीटों के साथ आरम्भ करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने की मंजूरी दी। मंत्रिमंंडल ने हमीरपुर जिला के लझियाणा और सुलहारी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।


पशु अस्पताल में स्तरोन्नत किए पशु औषधालय
मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिला के बंजार क्षेत्र में पशु औषधालय बाहु को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने और इसके सुचारू संचालन के लिए 3 पद सृजित कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की। इससे क्षेत्र की लगभग 7 पंचायतें लाभान्वित होंगी। बैठक में ऊना जिला की बढेरा, मंडी जिला के कोट कमराढा, कांगड़ा जिला के कंदरोड़ी और कोरोआ के पशु औषधालयों को पशु अस्पतालों मेें स्तरोन्नत करने और इन नव स्तरोन्नत पशु अस्पतालों के संचालन के लिए 12 पदों को सृजत कर भरने को मंजूरी प्रदान की। बैठक में मंडी जिला की थुनाग तहसील की ग्राम पंचायत झुंडी के रोपा में नए पशु औषधालय को खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए 2 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की। मंडी जिला के टिपरा में नया पशु औषधालय खोलने और इसमें आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हें भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में ऊना जिला के टाहलीवाल में नया पशु अस्पताल खोलने का निर्णय लिया गया और कांगड़ा जिला के ख्यानपट स्थित पशु औषधालय चन्दरोपा को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने और इसका नाम कैप्टन आत्मा राम पशु अस्पताल रखने का निर्णय लिया गया।

ये हाई स्कूल किए स्तरोन्नत


मंत्रिमंडल ने चम्बा जिला में छोटे बच्चों की सुविधा के दृष्टिगत गुवाड़, भुज्जा, साहलू, धनोटी, ताड़ी, खलोह और बयाला में नई प्राथमिक पाठशालाएं खोलने को अनुमोदन प्रदान किया। बैठक में चम्बा जिला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला अन्दवास, लक्कड़मंडी, सिरमौर जिला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजपुर और मंडी जिला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाहर को राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने और आवश्यक पदों के सृजन और उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की गई। 

बैठक में कांगड़ा जिला में राजकीय उच्च विद्यालय हरनोट, ननहार और प्रेई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया में विज्ञान की कक्षाएं (नॉन मेडिकल) तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगवाल में वाणिज्य कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडी में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढाडस में विज्ञान (नॉन मेडिकल) की कक्षाएं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्लाह में वाणिज्य और विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टटियाना में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने का भी निर्णय लिया।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top