Moose Wala murder: विक्की गौंडर, बंबीबा के बाद अब नए गैंग की एंट्री, कहा- दो दिन में बदला लेंगे

News Updates Network
0
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। कनाडा में बैठे उसके साथी गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। इसके बाद विक्की गौंडर और दविंदर बंबीहा गैंग ने इस हत्याकांड का बदला लेने की बात कही थी। मगर इस गैंगवार में एक नए ग्रुप की एंट्री हो गई है। 

विक्की गौंडर और दविंदर बंबीहा गैंग के बाद नीरज बवाना गैंग भी खुलकर मैदान में आ गया है। कथित तौर पर नीरज बवाना गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए खुली धमकी देते हुए कहा कि वो दो दिन के अंदर मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे। सिद्धू मूसेवाला उनका भाई था और अब वो दो दिन में उनकी हत्या का बदला लेंगे। 

नीरज बवाना का नाम हाल ही में पहलवान सुशील कुमार मामले में काफी चर्चा में रहा था। वह दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है। उस पर हत्या, डकैती, लूट, जबरन उगाही, लोगों को धमकी देने और जान से मारने की धमकी जैसे कई मामले दर्ज हैं।

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है। दोनों ने फेसबुक में पोस्ट कर हत्या की वजह भी बताई। लॉरेंस गैंग ने फेसबुक में लिखा कि 'राम राम भाई सबको...आज जो सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बराड़ लेता है। आज लोग हमें जो भी कहें लेकिन इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी। आज हमने अपने भाई का बदला ले लिया है।

मैंने इसे जयपुर से कॉल करके कहा था कि तुमने गलत किया है। इसने मुझे कहा था कि मुझे किसी की परवाह नहीं करता, तुम जो कर सकते हो कर लो। मैं भी हथियार लोड करके रखता हूं। और आज हमने अपने भाई विक्की को इंसाफ दिला दिया है। यह तो अभी शुरुआत है...जो भी इस कत्ल में शामिल थे, वे तैयार रहें और जो मीडिया कह रहा है कि एके-47 से फायरिंग हुई है, वह बिल्कुल गलत है। फेक न्यूज न चलाएं। आज हमने सबके भ्रम दूर कर दिए हैं। जय... बलकारी... (पंजाबी से इसका हिंदी में अनुवाद किया गया है।)

बंबीहा गैंग ने भी कही थी बदला लेने की बात
उधर, गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खुली चुनौती दी है। गैंग ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे। वह निर्दोष था। उसका किसी गैंगस्टर ग्रुप से कोई लेना देना नहीं था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top