पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और टनल के भीतर ओवरटेक नहीं करने के नियम की अवहेलना करने पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। टनल में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार अटल टनल रोहतांग में वीरवार रात को पंजाब के एक वाहन (पीबी 13-0719) चालक जगदीप सिंह ने आगे निकलने के लिए ओवरटेक कर दिया।
इससे एक के बाद एक पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में पांचों गाड़ियों को नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद अटल टनल के भीतर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि अटल टनल में हुए इस हादसे में चालक के खिलाफ मनाली थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इससे एक के बाद एक पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में पांचों गाड़ियों को नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद अटल टनल के भीतर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि अटल टनल में हुए इस हादसे में चालक के खिलाफ मनाली थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।