उन्होंने कहा कि पेपर सुनियोजित ढंग से नेरचौक स्थित अभिलाषी बीएड कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र से लीक किया गया था। साजिश परीक्षा से चार दिन पहले रची गई थी। प्रोफेसर ने पेपर लीक किया और बाहर बैठे साथियों ने अपने फोन के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर गूगल सर्च इंजन पर ढूंढे।
सवालों के जवाब एमएसएलएम कॉलेज सुंदरनगर में तैनात क्लर्क बलवंत सिंह के माध्यम से अभ्यर्थी राकेश कुमार तक पहुंचाए गए। नकल करते हुए पकड़ा गया अभ्यर्थी राकेश कुमार अभिलाषी कॉलेज में ही क्लर्क के पद पर तैनात है और प्रोफेसर गोपाल का घनिष्ठ दोस्त है। आरोप है कि दोनों ने अपनी जान-पहचान के पांच लोगों की मदद से पूरे प्रकरण को अंजाम दिया, जिसमें एमएसएलएम कॉलेज में तैनात क्लर्क भी शामिल है।
10 मोबाइल फोन जब्त, डाटा रिकवर
आरोपियों के मोबाइल फोन इस गुत्थी को सुलझाने में अहम कड़ी साबित हुए हैं। पुलिस ने 10 मोबाइल फोन, एमओआर शीट और बाहर से भरकर लाई गई आंसर शीट को जब्त किया है। डाटा भी रिकवर कर लिया है। सभी मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।
यह है मामला
बीते रविवार को प्रदेश भर में 517 केंद्रों में जेओए आईटी की परीक्षा ली गई। इसी बीच सुंदरनगर निजी एमएलएसएम कॉलेज के परीक्षा केंद्र में नकल करते अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया। सुंदरनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और 12 घंटों के भीतर इस गुत्थी को सुलझा लिया। 300 पदों के लिए प्रदेश भर से सवा लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था। फिलहाल इस परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है। सरकार जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।