Home> World India Himachal Pradesh > Bilaspur Mandi Kullu Kangra Solan Shimla Una Chamba Kinnour Sirmour Hamirpur Lahoulspiti
Politics HRTC Haryana Roadways HP Cabinet Crime Finance Accident Business Education Lifestyle Transport Health Jobs Sports

बिलासपुर: जन संवाद कार्यक्रम में अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

News Update Media
0
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पुर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने आज जन संवाद कार्यक्रम में जन  जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने आज श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत माकड़ी , भाखड़ा, तरसूह ,लेहड़ी और बस्सी में जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं के बारे जानकारी लेकर उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। 
इस दौरान ग्राम पंचायत भाखड़ा के प्रधान श्रीमती अंजुबाला  ,श्रीमती पूजा रानी (जिला परिषद सदस्य), उपप्रधान माकडी पंचायत श्री प्रभात चंदेल , तरसुह पंचायत उपप्रधान श्री सुदर्शन जी, पूर्व उपप्रधान नैला बबलू कुमार जी,वरिष्ट कांग्रेसी रामचंद्र डांगी, हरिराम डांगी, अश्वनी ,संदीप (संजू) ,सुरेंद्र कुमार हैप्पी ,नरेश शर्मा उपस्थित रहे । 

इस जनसंपर्क अभियान के दौरान निम्नलिखित कार्यों के लिए आवश्यक धन राशि जारी की जिसमे थाना कौलियां महिला मंडल निर्माण हेतु 1.50 लाख रुपए, लिंक रोड उटप्पर से बलदेव राम और अन्य के घर तक 2 लाख रुपए, सामुदायिक भवन बस्सी  के लिए 2 लाख रुपये, लिंक रोड बस्सी के लिए 50 हजार रुपये, जिम बस्सी के लिए 65 हजार ग्राम पंचायत भाखड़ा के सुरेंद्र कुमार को आर्थिक सहायता के लिए 25 हजार की राशि देने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top