यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सवारियों को टिकट न देने पर व रिश्तेदारों को स्टॉफ का सदस्य बताने पर उनका टिकट न लेने पर सवारियों ने हंगामा कर दिया। गत रविवार को सुंदरनगर से करला रुट पर चलने वाली बस में यह हंगामा हुआ है।
Himachal HRTC : एचआरटीसी बस में टिकट ने देने पर हंगामा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल : Read More
By -
Monday, January 31, 2022
0
एचआरटीसी सुंदरनगर की सुंदरनगर से करला रूट पर बस कंडक्टर और सवारियों के बीच टिकट न देने को लेकर हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें सवारियों द्वारा बस कंडक्टर पर बदतमीजी और तानाशाही का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए है ।