Finance News: LIC और हीरो इंश्योरेंस ब्रोकिंग की साझेदारी, गांव-गांव बीमा सेवाएं पहुंचाने का उद्धेश्य करेगी पूरा- पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
LIC and hero insurance brokers join hands: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और हीरो इंश्योरेंस ब्रोकिंग (Hero Insurance Broking) ने छोटे-छोटे गांव तक बीमा सेवाएं पहुंचाने के उद्धेश्य को पूरा करने के लिए हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियों का लक्ष्य है कि वो लोगों तक इंश्योरेंस के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगी. 

इससे लोगों तक सेवा पहुंचेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा का दायरा बढ़ाना संभव होगा. साथ ही इसकी मदद से लोगों का पैसा (Financial Security) हमेशा सुरक्षित रह सकेगा. दोनों कंपनियां मिलकर लोगों तक सुविधाएं पहुंचाएंगी. इससे देश में विस्तृत स्तर पर वित्तीय साक्षरता और बीमा से जुड़ी समाधानों को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

बता दें LIC के 3,550 से ज्यादा सेंटर्स ऐसे हैं, जिसके साथ कस्टमर्स संपर्क में हैं. इसी के साथ एलआईसी देश के टॉप जीवन बीमा डिस्ट्रिब्यूटर्स में से एक माना जाता है. वहीं हीरो इंश्योरेंस ब्रोकिंग (Hero Insurance Broking) के 2,700 से ज्यादा सेंटर्स ऐसे हैं, जिसके साथ कस्टमर्स संपर्क में हैं. इसकी के साथ ये भी विशाल वितरण नेटवर्क (Distribution Network) के साथ सबसे बड़े बीमा ब्रोकरों (Insurance Brokers) में से एक है. 

हीरो इंश्योरेंस ब्रोकिंग के 2700 से ज्यादा Customer Service Center


हीरो इंश्योरेंस ब्रोकिंग कंपनी के पास देशभर में 2,700 से ज्यादा customer service Center हैं. हीरो इंश्योरेंस ब्रोकिंग के संचालन में टेक्नोलॉजी इन्नोवेशंस (Technology Innovations) का अहम हिस्सा है. उन इन्नोवेशंस के साथ लोगों को सक्षम बनाने का भी प्रयास किया गया है. (Best Insurance Policy) इसके अलावा किसी के साथ कॉन्टैक्ट में आने की बजाय कंपनी ने कस्टमाइज्ड डिजीटल इंफ्रास्ट्रक्चर और बड़ी संख्या में पॉइंट-ऑफ-सेल (Point of Sale) स्थापित किया है, जिससे कस्टमर्स को अपनी सुविधा के अनुसार और खुले मिजाज के साथ चुन सकें.

LIC देता है कई इंश्योरेंस पॉलिसी 


लोगों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए LIC अपने ग्राहकों को 32 प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी मुहैया कराता है. इनमें एंडोमेंट (Endowment), टर्म बीमा (Term Insurance), पेंशन (Pension), स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) और यूनिट लिंक्ड उत्पाद (Unit Linked Product) शामिल हैं. एलआईसी ने साल 2020-21 में 2.1 करोड़ नए बीमा कवर (Insurance Cover) सक्सेसफुली जारी किए हैं

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top