HP News: Shimla : हिमाचल में अब नहीं काटने होंगे तहसील-पटवारखाने के चक्कर, रजिस्ट्री के साथ होगा इंतकाल : Read More

News Updates Network
0

Himachal land registry news

शिमला. हिमाचल प्रदेश में अब जमीन के इंतकाल के लिए लोगों को लंबी तहसील और राजस्व विभाग के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. भूमि की खरीद-फरोख्त (Land Purchase in Himachal) करने वाले दोनों पक्षों की मौजूदगी के दौरान रजिस्ट्री भी होगी और इंतकाल भी उसी मौके पर होगा.


अब तक भूमि खरीद की रजिस्ट्री तो तहसील में समय पर हो जाती है, लेकिन इंतकाल करवाने में कई साल लगते हैं. उस वजह से लोग राजस्व विभाग के अधिकारियों के चक्कर काटते रहते हैं और भूमि खरीद करने वाला व्यक्ति सरकारी कार्यालयों में भटकता रहता है.


क्या होगी नई व्यवस्था
दरअसल, अब सरकार इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है. दोनों पक्षों की मौजूदगी के दौरान रजिस्ट्री व इंतकाल भी मौके पर होगा. क्योंकि दोनों कार्य तहसीलदार की देखरेख में होते है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा का कहना है कि राजस्व विभाग के पेचीदा ढर्रे को बदला जा रहा है और नकल, जमाबंदी ऑनलाइन निकल जाती है. ऐसे में पटवारियों से काम का बोझ कुछ कम हुआ है.


इस महीने जिला उपायुक्तों के साथ बैठक
राजस्व क्षेत्र में नई व्यवस्था को क्रियान्वित करने के लिए इस महीने के तीसरे सप्ताह के दौरान सचिवालय से सभी जिला उपायुक्तों के साथ ऑनलाइन बैठक होगी. इस बैठक में इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए जाएंगे ताकि राजस्व कार्य प्रणाली में पारदर्शिता आए और हर कार्य की समयसीमा सुनिश्चित हो. मौजूदा समय जमाबंदियों को अपडेट करने की समयावधि 5 वर्ष है. इस समयावधि को कम किया जाएगा. राजस्व विभाग की ओर से राज्य के सभी राजस्व मोहाल से जमाबंदियों का डाटा अपडेट होता है और मौजूदा समय में ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top