बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के झंडूता थाना क्षेत्र के तहत डमली में एक बच्चे की गोविंद सागर झील में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चमन लाल अपनी पत्नी के साथ खेतों में काम करने के लिए आया था। इस दौरान पांच साल का बेटा भी माता-पिता के साथ आया था। इसी दौरान बच्चा खेलता हुआ गोविन्द सागर के किनारे चला गया।
हालांकि बच्चे को डैम के पानी में उतरते खेत जोत रहे ट्रैक्टर चालक ने देख लिया और शोर मचा कर उसके माता-पिता को सूचित किया।
इसके बाद चमन लाल बच्चे को पानी से बाहर दौड़ा, मगर तब तक पानी अपना काम कर चुका था। वे बच्चे को बाहर निकालल कर क्षेत्रीय अस्पताल लेकर आए, मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।